गढ़वा, नवम्बर 3 -- सगमा, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित सगमा बाजार में सोमवार को ओबीसी समाज के लोगों ने बिहार के मोकामा में हुए दुलारचंद यादव हत्याकांड के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। उस दौरान एनडीए विधायक प्रत्याशी अनंत सिंह का पुतला दहन कर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया। विरोध कार्यक्रम का नेतृत्व ओबीसी समाज के प्रमुख समाजसेवी डॉ. हरिदास प्रसाद यादव ने किया। उनके नेतृत्व में बड़ी संख्या में ओबीसी समाज के लोग सगमा बाजार में एकत्रित होकर अनंत सिंह मुर्दाबाद, अंनत सिंह को फांसी दो, अनंत सिंह को जनता के हवाले करो, न्याय चाहिए, अत्याचार नहीं जैसे नारे लगा रहे थे। पूरा बाजार घटना के विरोध में गूंज उठा। डॉ. हरिदास ने कहा कि दुलारचंद यादव की निर्मम हत्या से पूरा ओबीसी समाज स्तब्ध है। यह हत्या सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पिछड़े वर्ग की आवाज...