पटना, नवम्बर 13 -- बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले ही उम्मीदवारों ने जश्न की तैयारी कर ली है। मोकामा के पूर्व विधायक एवं जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रत्याशी बाहुबली अनंत सिंह के पटना स्थित सरकारी आवास पर टेंट लग गए हैं। यहां जीत का जश्न मनाने के लिए 2 लाख रसगुल्ले तैयार करवा लिए गए हैं। चुनाव नतीजे पक्ष में आने पर अनंत सिंह के आवास पर 20 हजार लोगों को पूड़ी, सब्जी और मिठाई का भोज खिलाने की भी तैयारी की गई है। अनंत सिंह के सरकारी आवास पर बुधवार को ही टेंट लगा दिए गए। इनमें समर्थकों को ठहराया जाएगा। गुरुवार को मिठाइयां तैयार करने के लिए कारीगर पहुंच गए। बाहुबली पूर्व विधायक के आवास पर लगभग 200 क्विंटल दूध और डेढ़ क्विंटल खोवा मंगाया गया। इससे लगभग 2 लाख रसगुल्ले समेत अन्य आइटम तैयार किए गए हैं।अनंत सिंह जीते तो होगा भारी...