मुजफ्फरपुर, नवम्बर 1 -- मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी के समर्थक की हत्या के बाद जिले में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। क्योंकि पूर्व में उत्तर बिहार में भी वर्चस्व की लड़ाई में चुनाव प्रचार के दौरान बंदूकें गरज चुकी हैं। प्रत्याशियों की हत्या का इतिहास यहां भी रहा है। हालांकि चुनाव प्रचार और चुनावी सभाओं की निगरानी पहले से की जा रही है। लेकिन, मोकामा में हुई हत्या के बाद प्रशासन और अधिक चौकस हो गया है। बता दें, वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान शिवहर में श्यामपुर भटहां पंचायत मुखिया श्रीनारायण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। वे शिवहर से निर्दलीय उम्मीदवार थे। उनके गांव के बगल में ही प्रचार के दौरान उन्हें बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भून दिया था। वे दबंग थे। कई संगीन मामले उनके खिलाफ दर्ज थ...