पटना, नवम्बर 5 -- केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने मोकामा में जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह के लिए किए गए चुनाव प्रचार के दौरान दिए अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होने कहा कि राजद ने भ्रम फैलाने के लिए आधा-अधूरा वीडियो ट्वीट किया। उसी ट्वीट के आधार पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की, और मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। ललन सिंह ने आरजेडी के एक्स पोस्ट को भ्रामक बताया। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर उनका आधा वीडियो दिखाकर भ्रम फैलाने की कोशिश की गई है। राजद ऐसा काम पहले भी करता रहा है। उसका तो काम ही तनाव फैलाना रहा है।आधा-अधूरा वीडियो दिखाकर राजद ने फैलाया भ्रम- ललन सिंह ललन सिंह ने कहा कि उनके जिस वीडियो को राजद ने ट्वीट किया है, वह आधा-अधूरा है। उन्होंने वहां के एक दबंग राजद समर्थक के बारे में ऐसा कहा है, जो गरीबों को डरा-धमकाकर उन्हे...