पटना, नवम्बर 30 -- पटना से सटे मोकामा प्रखंड के औंटा गांव में बहूभोज में विषाक्त भोजन खाने से बीमार लोगों की संख्या बढ़कर 500 के पार पहुंच गई। स्थिति की भयावहता और मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए इलाके के सरकारी व निजी अस्पतालों द्वारा कैंप लगाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। आसपास के सभी अस्पतालों में काफी संख्या में मरीज भर्ती हैं। सरकारी डॉक्टरों के अलावा निजी क्षेत्र में कार्यरत अस्पताल द्वारा भी कैंप लगाया गया। वहीं पटना से पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने कई नमूनों को जब्त किया है तथा इन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है। सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार ने बताया कि गंभीर लक्षण वाले मरीजों को पीएचसी में भर्ती किया गया है। सभी स्वास्थ्यकर्मियों को मोकामा व घोसवरी प्रखंडों में लगातार कैंप कर सभी मरीजों का इलाज सुनिश्चित करने के ...