पटना, मई 28 -- घोसवरी थाना क्षेत्र के चाराडीह टाल में मंगलबार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोजपा संस्थापक पद्मश्री रामविलास पासवान की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने फिर क्षतिग्रस्त कर दिया। चौहरमल समिति के वीरमणि पासवान ने घोसवरी थाने और सीओ को सूचना दी। थाना प्रभारी अजीत कुमार टिंकू ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मूर्ति के सिर को धर से अलग कर दिया गया है। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व में भी रामविलास पासवान की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया था, जिसे समिति द्वारा ठीक कराया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...