पटना, नवम्बर 8 -- पंचमहला थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदंबा स्पोर्टिंग क्लब के पास ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसा शुक्रवार शाम की है। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग-80 पर ट्रैक्टर ने सामने से आ रहे एक बाइक को कुचल दिया। बाइक पर सवार बड़हिया निवासी संतोष कुमार उर्फ रौशन (45) की मौत हो गई। वहीं विपुल कुमार (25) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दोनों बेगूसराय के बिहट स्थित फर्टिलाइजर से मजदूरी कर लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पचमहला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों को बड़हिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान संतोष कुमार की मौत हो गई। वहीं विपुल कुमार को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। घटना की...