पटना, नवम्बर 2 -- Mokama Dularchand Yadav Murder: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पटना जिले के मोकामा में बाहुबली दुलारचंद यादव हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में सीआईडी लगी हुई है। सीआईडी यह जांचने में जुटी है कि दुलारचंद यादव की हत्या की गई या फिर उनकी मौत हादसे की वजह से हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि किसी भारी चीज के उनके ऊपर से गुजरने से दुलारचंद यादव की मौत हुई थी। पुलिस यह मानकर चल रही है कि उनके ऊपर से गाड़ी गुजरी, जिससे उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने जदयू प्रत्याशी एवं पूर्व मोकामा विधायक अनंत सिंह (Anant Singh Mokama) समेत साढ़े 6 दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। डीजीपी विनय कुमार ने रविवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि प्रथमदृष्ट्या यह हत्या का मामला लग रहा ...