पटना, नवम्बर 1 -- बिहार चुनाव के बीच प्रचार के दौरान मोकामा में जन सुराज के समर्थक दुलारचंद यादव हत्याकांड में चुनाव आयोग ने बड़ा ऐक्शन लिया है। इस मामले में तीन अधिकारियों को हटा दिया गया है। जिसमें एसडीओ, एसडीपीओ शामिल हैं, जबकि पटना एसपी (ग्रामीण) का तबादला कर दिया गया है। इस मामले में आयोग ने डीजीपी विनय कुमार से रिपोर्ट भी तलब की है।गोली लगने नहीं हुई मौत- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि दुलारचंद की मौत गोली लगने से नहीं हुई। शव को शुक्रवार को भारी सुरक्षा के बीच बाढ़ अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। वहां तीन डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक, दुलारचंद की एड़ी में लगी गोली आरपार हो गई थी। हालांकि मौत की वजह गोली लगना नहीं है, बल्कि गाड़ी से कुचलन...