पटना, मई 31 -- मोकामा थाना क्षेत्र में करीब नौ माह पूर्व प्रेम विवाह किए युवक ने घरवालों के साथ मिलकर दहेज के लिए पत्नी की हत्या कर दी। मामला मोकामा नगर परिषद के वार्ड नंबर 5 का है। आरोपित पति रौशन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद घर के सभी सदस्य फरार हैं। मृतका अन्नू कुमारी मोकामा के वार्ड 18 निवासी नन्दन यादव की पुत्री थी। रौशन ने मोकामा थाने में फोनकर सूचना दी कि उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने फोन कर अन्नू के मायके वालों को घटना की सूचना दी। इसके बाद विवाहिता के मायका वाले पहुंचे। इस संबंध में अन्नू की मां माला देवी ने अपने दामाद रौशन कुमार, उसके ससुर भवेंद्र यादव, सास सुधा देवी, ननद, देवर समेत छह के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने का आरोप ...