पटना, जनवरी 3 -- घने कोहरे की वजह से शुक्रवार की सुबह मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन पर मोर गांव के पास ट्रक, बस और दो बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए मोकामा ट्रॉमा सेंटर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद नालंदा के एकंगरसराय निवासी अमित कुमार (35) को पटना रेफर कर दिया गया। जबकि बाइक सवार पटना के जक्कनपुर निवासी प्रदीप श्रीवास्तव के पुत्र प्रतीक और बस चालक टुनटुन कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। टुनटुन बेगूसराय निवासी राजेन्द्र कुमार का पुत्र है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक और बस को जब्त कर लिया है। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। पुलिस ने सभी को दूसरे बस से गंतव्य तक भेजा। पुलिस के अनुसार, ट्रक बेगूसराय की ओ जा रहा था। चालक ने लेन बदला, जिसके कारण प्रतीक ने बाइक ...