मुंगेर, मार्च 7 -- मुंगेर, नवीन कुमार झा/निज प्रतिनिधि। जिले के लोगों के लिये अच्छी खबर है। मुंगेर-मिर्जाचौकी की तरह अब जल्द ही मोकामा से मंगेर तक ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा। इसके लिये धरहरा तथा जमालपुर के कई मौजों में जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू हो जायेगा। मोकामा से मुंगेर फोरलेन को मुंगेर मिर्जाचौकी फोरलेन में मिलाया जायेगा। इस सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण करने का आदेश केंद्र सरकार की ओर से मिल गया है। इसके लिये 16 गांवों में लगभग 550 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा। पिछले साल इस सड़क की सौगात केंद्रीय मंत्री ने बिहार को दी थी। अब इसके अलाइनमेंट को मंजूरी भी मिल गयी है। यह सड़क पटना, लखीसराय और मुंगेर जिले से गुजरेगी। किसानों को मई जून तक जमीन का मुआवजा भी मिलना शुरू हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक सड़क निर्माण क...