पटना, नवम्बर 1 -- Mokama Dularchand Yadav Murder: बिहार चुनाव के बीच प्रचार के दौरान मोकामा में जन सुराज के समर्थक दुलारचंद यादव हत्याकांड में चुनाव आयोग ने बड़ा ऐक्शन लिया है। इस मामले में एसपी, SDO समेत 4 अफसरों को हटाया है। जबकि एक SDPO को सस्पेंड किया गया है। इस मामले में आयोग ने डीजीपी विनय कुमार से रिपोर्ट भी तलब की है। चंदन कुमार, एसडीओ, बाढ़ को एडिश्नल म्युनिसिपल कमिश्नर पटना नियुक्त किया गया है। वहीं राकेश कुमार एसडीपो, बाढ़-1 को डिप्टी एसपी सीआईडी भेजा गया है। अभिषेक सिंह एसडीपोओ, बाढ़-2 को डिप्टी एसपी एटीएस नियुक्त किया गया है। साथ ही तत्काल प्रभाव से निलंबित भी किया गया है। इसके अलावा पटना एसपी (ग्रामीण) का भी तबादला किया गया है। गोली लगने नहीं हुई मौत- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि दुलारचंद ...