नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- मोकामा के चर्चित दुलारचंद्र यादव हत्याकांड में गिरफ्तार अनंत सिंह को कोर्ट के आदेश पर 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल में भेज दिया गया है। अब से जेल से चुनाव लड़ेंगे। अनंत सिंह नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के सिंबल पर मोकामा विधानसभा से चुनावी मैदान में हैं। वे पहले भी मोकामा के विधायक रह चुके हैं। इस चुनाव में उनका सामना इलाके के बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी पूर्व सांसद वीणा देवी से है जिन्हें आरजेडी ने टिकट दिया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अनंत सिंह की रविवार को एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने सुनवाई के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। शनिवार की देर रात दुलारचंद यादव की हत्या कांड के मुख्य अभियुक्त के रूप में दो साथी रंजीत राम और मणिकांत ठाकुर के साथ उनके बेढ़ना...