भभुआ, नवम्बर 1 -- प्रशासनिक अफसर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार व उनके समर्थकों पर रख रहे हैं पैनी नजर हथियार जमा करने के लिए लाइसेंसधारियों की थानों व शस्त्रागार में लग रही है भारी भीड़ (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। पहले चरण के चुनाव से पहले मोकामा में जनसुराज के कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की हत्या के बाद कैमूर प्रशासन अलर्ट हो गया है। चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों व उनके समर्थकों पर जिला प्रशासन पैनी नजर रख रहा है। जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी या आपराधिक वारदात नहीं हो सके, इसको लेकर जिला प्रशासन हर स्तर पर काम कर रहा है। जिला प्रशासन प्रशासन द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों को अलर्ट किया गया है। जिले के लाइसेंसधारियों के हथियारों को थानों व शस्त्रागार में जमा ...