प्रधान संवाददाता, नवम्बर 11 -- पटना जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों के लिए सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। सबसे कम राउंड की गिनती मोकामा, बाढ़, फतुहा और बख्तियारपुर विधानसभा के लिए, जबकि सबसे ज्यादा राउंड की गिनती दीघा के लिए होगी। इस कारण कम राउंड वाले मोकामा, बाढ़, फतुहा व बख्तियापुर में परिणाम सबसे पहले आने की उम्मीद है। यहां आपको बता दें कि इस चुनाव में मोकामा विधानसभा सीट हर बार की तरह हॉट सीट बना हुआ है। इस सीट से जदयू (जनता दल यूनाइटेड) के प्रत्याशी अनंत सिंह हैं। वहीं उनका मुकाबला राजद की प्रत्याशी और सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी से है। बिहार चुनाव के बीच मोकामा में जनसुराज के एक समर्थक दुलारचंद यादव का कत्ल भी हो चुका है। इस केस में अनंत सिंह जेल भी जा चुके हैं। ऐसे में इस सीट पर जीत-हार को लेकर सबकी नजर लगी हुई हैं...