पटना, नवम्बर 16 -- रेलवे सुरक्षा बलों ने शनिवार को ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के दो मोबाइल, एटीएम कार्ड,वॉलेट और नकदी बरामद हुए हैं। आरपीएफ के अनुसार, शनिवार सुबह चार बजे प्लेटफार्म संख्या तीन पर दो संदिग्ध घूमते पाये गये। इसके बाद दोनों से पूछताछ की गई। बेटिकट दोनों संदिग्धों ने अपना नाम पता संतोषजनक नहीं बता रहे थे। कड़ाई से पूछताछ के बाद उन्होंने ट्रेन में चोरी की बात स्वीकार किया। उनके पास से दो मोबाइल, नकदी व अन्य सामान बरामद हुए। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी रवीन्द्र यादव ने बताया कि बेगूसराय के बरौनी निवासी संजीव दास (30) और भागलपुर के विवि थाना अंतर्गत गौरव यादव (19) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने ट्रेन में चोरी करने की बात स्वीकार की। बरामद मोबाइल भी चोरी का है। उन...