पटना, जुलाई 10 -- मोकामा थाना क्षेत्र के वार्ड 5 मोदनगाछी मोहल्ला में बुधवार को पारिवारिक कलह में मजदूर उपेन्द्र यादव (42) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी सोनी देवी का आरोप है कि सास, देवर और अन्य ने फांसी पर लटकाकर पति की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। इसके बाद शव को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। सोनी देवी का आरोप है कि मां, दो भाई और गोतिया के लोग उपेन्द्र के साथ आए दिन मारपीट करते थे और रुपये की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। वहीं, ग्रामीणों के अनुसार, उपेन्द्र के साथ दो दिन पहले बुरी तरह मारपीट की गई थी। मंगलवार रात को भी मारपीट की गई एवं उसके घर के कमरे से सारा सामान बाहर फेंका गया एवं मोटरसाइकिल चढ़ाने का प्रयास किया गया। सुबह होते ही पुनः गाली गलौज और ...