मधुबनी, दिसम्बर 29 -- पंडौल, एक संवाददाता। मोकर्रमपुर में चल रहे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत स्टार-11 और तुफैल-11 के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार-11 की टीम ने 16 ओवर में 149 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तुफैल-11 की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ तुफैल-11 ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। मैच के दौरान तुफैल-11 के खिलाड़ियों ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया, जिससे आखिरी ओवरों तक मुकाबला रोमांचक बना रहा। शानदार प्रदर्शन के लिए राजू को इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन नासिर आदिल की देखरेख में किया जा रहा है। मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर...