बेगुसराय, जून 11 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। छह साल के अन्तराल पर बरौनी खेलगांव में दूसरी बार राज्य का सबसे महत्वपूर्ण फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होगा। 72वां मोइनुलहक स्टेट चैंपियनशिप फुटबॉल टूर्नामेंट 15 जून से आयोजित होनेवाली है। प्रतियोगिता में 10 टीमें भाग लेंगी। इसकी तैयारी आरंभ कर दी गई है। या कि मेजबान बेगूसराय के अलावा पूर्णिया, रोहतास, पटना, बेतिया, मोतिहारी, बीएसएसए (खेल प्राधिकरण), जमालपुर रेल, समस्तीपुर सहित अन्य टीमें भाग लेंगी। पुरूष वर्ग के इस टूर्नामेंट में दो ग्रुप बनाए गए हैं। प्रत्येक ग्रुप में दो दो टीमें सेमीफाइनल में खेलेगी। सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली टीमें फाइनल में आपस में भिड़ेगी। टूर्नामेंट के अध्यक्ष खेलमंत्री एवं सचिव एसडीएम राकेश कुमार हैं। गौरतलब है कि छह साल पूर्व मोइनुल हक फुटबॉल चैंपियनशिप टूर्नामेंट ...