नई दिल्ली, जनवरी 19 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। लोकपाल ने सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट से अनुरोध किया कि नकदी के बदले सवाल पूछने से जुड़े कथित घोटाले में आरोपपत्र दाखिल करने के लिए सीबीआई को मंजूरी देने के मुद्दे पर विचार हेतु उसे अतिरिक्त समय दिया जाए। इस मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा आरोपी हैं। जस्टिस विवेक चौधरी और जस्टिस रेणु भटनागर की पीठ के समक्ष दायर याचिका में दो महीने का अतिरिक्त समय देने की मांग की गई है। पीठ ने निर्देश दिया कि इस याचिका को 23 जनवरी को उसी पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाए, जिसने पहले इस मामले में आदेश पारित किया था। लोकपाल के वकील ने बताया कि यह याचिका आरोपपत्र दाखिल करने की अनुमति के प्रश्न पर विचार के लिए समय-सीमा बढ़ाने से संबंधित है। होईकोर्ट ने पिछले वर्ष 19 दिसंबर को लोकपाल के नवंबर के उस आदे...