मुंगेर, नवम्बर 1 -- मुंगेर, निज संवाददाता। दिन भर लगातार हुई बारिश के कारण शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र में कई जगह नाला जाम रहने के कारण नाला का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगा। जिस कारण शहरवासियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि वार्ड पार्षदों और स्थानीय लोगों की शिकायत के आलोक में नगर निगम द्वारा गठित क्यूआरटी टीम के सफाई कर्मियों और वार्ड में कार्यरत सफाई कर्मियों द्वारा नाला का जाम हटाते हुए पानी का बहाव दुरुस्त किया गया। जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड नंबर 12 आबकारी गोदाम, वार्ड नंबर 13 गुलजार पोखर, वार्ड नंबर 15 और 21 का बार्डर इलाका कमेला रोड के अलावा वार्ड नंबर 33 और 35 में नाला जाम रहने के कारण नाला का पानी सड़कों पर बहने के कारण राहगीरों व दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी हुई। सफाई प्रभारी राहुल कुमार ने बताया ...