फतेहपुर, अक्टूबर 30 -- फतेहपुर। चक्रवाती तूफान 'मोंथा' के असर से जिले में भी मौसम का मिजाज बदल गया है। तीसरे दिन गुरुवार को भी दिनभर हल्की बारिश और तेज हवाएं चलती रहीं। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सर्दी का एहसास होता रहा। वहीं पकी खड़ी धान की फसलों पर बारिश कहर बरपा रही है। जिससे किसान खासे चिंतित हो रहे हैं। चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव से जिले में तीन दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है। कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश के साथ तेज हवा धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा रही है। वहीं सब्जी के लिए बोई गई मटर के पौधे पीले पड़ जाएंगे जिससे फसल पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। बारिश होने से वातावरण में सर्दी बढ़ गई है। मौसम के जानकार बताते हैं कि बेमौसम की इस बारिश के साथ ही सर्दी शुरू हो जाएगी जो दिनो दिन बढ़ती जाएगी। किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए ...