कटिहार, नवम्बर 1 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। कटिहार समेत पूरे सीमांचल में मोंथा चक्रवात का असर शुक्रवार को भी जारी रहा। सुबह की पहली किरण से ही आसमान में काले बादलों का बसेरा और रुक-रुक कर होती बारिश ने लोगों को घरों में कैद कर दिया। सड़कों पर पानी जमा हो गया, गलियों में कीचड़ और ठंडी हवाओं ने अक्टूबर के अंतिम दिनों को ठिठुरन भरा बना दिया है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि जिले में शुक्रवार को 90 फ़ीसदी बादल छाए रहे और देर रात तक विभिन्न प्रखंडों में करीब 42 मिमी बारिश दर्ज होने की संभावना है। चक्रवाती हवाओं की रफ्तार कम होने लगी है, जिससे अगले 24 घंटे के भीतर राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है। 26 डिग्री रहा अधिकतम तापमान उन्होंने बताया कि जिले का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस ...