गोपालगंज, अक्टूबर 29 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बंगाल की खाड़ी में उठे मोंथा चक्रवात से जिले में मौसम बदल गया है। बूंदाबांदी और आसमान में छाए बादलों से किसान चिंतित दिखाई दे रहे हैं। सोमवार की शाम से जिले के मौसम में लगातार बदलाव जारी है। जिले के कुछ इलाके में बुधवार की सुबह से शुरू हुई बूंदाबांदी सुबह आठ बजे तक जारी रही। अधिकांश इलाकों में बूंदाबांदी होने से खेती-किसानी का काम ठप रहा। तैयार धान की फसल की कटनी की तैयारी में लगे किसान आसमान में छाए बादलों और रुक-रुक कर हो रही बूंदाबांदी को देखकर चिंतित हैं। तेज हवाओं संग बारिश का पूर्वानुमान उनकी उम्मीदों पर पानी फेरने जैसा लग रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी की है कि मोंथा चक्रवात के प्रभाव से गोपालगंज सहित बिहार के कई जिलों में तेज बारिश और झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।...