कोडरमा, अक्टूबर 29 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान मोंथा बुधवार को कोडरमा जिले में असर दिखाया। सुबह से ही रुक-रुक कर तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रही, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है, वहीं मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक कीचड़ फैल गया है। लगातार बारिश के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड मुख्यालयों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सड़कों पर फिसलन और गड्ढों में भरे पानी के कारण वाहन चालकों को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। शहर के झुमरी तिलैया, डोमचांच, सतगावां और मरकच्चो क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भर गया है। कृषि विभाग के अनुसार, धान और सब्जी की फसलों पर इस बारिश का गंभीर असर पड़ने की आशंका है। जिन खेतों में फसल पककर तैयार थी, व...