गया, अक्टूबर 29 -- बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती तूफान मोंथा ने बिहार के मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। मंगलवार की शाम से शुरू हुई रिमझिम बारिश बुधवार को जारी रही। पूरे आसमान बादलों से घिरा रहा और बीच-बीच में हल्की से मध्यम बारिश होती रही। अचानक आए इस बदलाव ने न सिर्फ तापमान में गिरावट ला दी, बल्कि ठंड का भी अहसास बढ़ा दिया। अगले दो दिनों तक बारिश के आसार बुधवार को दिनभर बारिश की फुहारों और ठंडी हवाओं के बीच लोगों ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार गया में पिछले 24 घंटे में लगभग 10 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। बारिश का यह सिलसिला अगले दो दिनों तक जारी रहने की संभावना है। विभाग ने 29 से 31 अक्टूबर तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमी...