रामगढ़, अक्टूबर 29 -- केदला, निज प्रतिनिधि। केदला कोयलांचल क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम से मोंथा तूफान के कारण हो रहे बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र के तापीन साउथ और नॉर्थ उत्खनन परियोजना, परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना, केदला उत्खनन परियोजना और झारखंड उत्खनन परियोजना में हुआ है। इन सभी परियोजनाओं में कोयला उत्पादन पहले से आधा हो गया है। वहीं, इन सभी परियोजनाओं से होने वाला कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ा है। कोयला उत्पादन में कमी आने के कारण केदला वाशरी को भी कोयला वाश करने के लिए रॉ कोल कम मिल रहा है। जिससे वाशरी का उत्पादन पर भी प्रतिकुल असर पड़ा है। वहीं, इस बारिश से ग्रामीणों के बीच काफी निराशा है। क्षेत्र के गंगा महतो, सुखदेव महतो, रुपलाल महतो,...