अररिया, नवम्बर 4 -- भारी बारिश से क्षेत्र में सब्जी की खेती भी हुई बर्बाद भरगामा। निज संवाददाता मोंथा तूफान में प्रखंड क्षेत्र के सर्वाधिक भू भाग में धान की फसल पानी मे गिरकर बर्बाद हो गई है। इससे किसानों के बीच हाहाकार मचा हुआ है। वहीं भारी बारिश से इस क्षेत्र मे सब्जी की भी खेती बर्बाद हो गयी है। मगर प्रशासन की ओर से फसल क्षति सर्वे का कार्य कृषि विभाग के कर्मायो द्वारा खेतों पर पहुंचकर नहीं किया जा रहा है। बताया गया कि कि भरगामा, शंकरपुर, जयनगर, रघुनाथपुर, नया भरगामा, पैकपार, खजुरी, जहद, मानुलहपट्टी, बरमोतरा आदि गांवो मे अगतिया धान की फसल अब भी पानी मे डूबी हुई है। जोरदार बारिश के साथ तेज हवा मे जिस धान की फसल मे दाना भर रहा था वह भी जमीन पर गिर गई है। उसके भी खराब होने की ज्यादा संभावना है। पानी में डूबी धान मे अंकुर निकल गया है। साथ ...