अयोध्या, नवम्बर 3 -- अयोध्या,संवाददाता। मोंथा तूफान ने जिले में पांच से दस प्रतिशत फसलों को नुकसान पंहुचाया है। कृषि विभाग द्वारा प्रारंभिक सर्वे रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। सबसे ज्यादा कटी धान और सब्जी को फसलें खराब हुई हैं। विभाग ने ज्यादा नुकसान होने वाले किसानों को क्षेत्र के लेखपाल से संपर्क कर जानकारी देने को कहा है। इसी के साथ फसल बीमा के अंतर्गत किसानों को जल्द से जल्द क्षतिपूर्ति का दावा करने को कहा गया है। पिछले दिनों चक्रवाती तूफान के कारण दो दिन बारिश हुई और तेज हवाएं चलीं। जिससे तापमान भी कई डिग्री नीचे चला गया, इससे सबसे ज्यादा प्रभावित किसान हुए । खेतों में पानी भर जाने के कारण फसलें खराब हो गईं। जिन किसानों ने फसल को काटकर खेतों में बिछा दिया था उन्हें सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। जिस खेत से पानी भर गया और बाहर नही निकल ...