मुंगेर, अक्टूबर 31 -- संग्रामपुर,एक संवाददाता। बंगाल की खाड़ी से उठे मोंथा चक्रवाती तूफान ने किसानों के सपनों पर पानी फेर दिया है। बेमौसम बारिश और तेज हवाओं के कारण धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। संग्रामपुर प्रखंड के गोविंदपुर, कहुआ, सन्होली, सहोड़ा, रामपुर बलिया आदि गांव की खेतों में खड़ी धान की फसलें गिर गई हैं। धान कटनी से पहले बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 36 घंटे से रुक-रुक कर बारिश और तेज हवा ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। बोले किसान: गोविन्दपुर के किसान रामाशंकर शर्मा ने कहा कि बारिश और तेज हवा से धान की फसल खेत में गिर गई है। खेत में जमे पानी से धान का फसल सड़ने की आशंका जताई है। मझंगाय गांव के किसान शिवकुमार शर्मा ने कहा कि मोंथा चक्रवात ने किसानों के सपनों पर पानी फेर दिया है। पिछले 36 घंटों से रुक-रुक रुक-रुक ...