पाकुड़, नवम्बर 11 -- महेशपुर। मोंथा तूफान का असर समाप्त होने के बाद प्रखंड में ठंड तेजी से बढ़ रही है। सुबह-शाम की कनकनी लोगों को कंपा रही है। बिना स्वेटर या गर्म कपड़ों के रात गुजारना मुश्किल हो गया है। दिन में हल्की गर्मी और रात में गिरते तापमान के कारण मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बदलते मौसम तथा ठंड में बढ़ोत्तरी के कारण सर्दी, खांसी, जुकाम और वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन 40 से 50 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। चिकित्सक लोगों के प्रति सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। क्या कहते हैं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य क...