रांची, अक्टूबर 29 -- खूंटी, संवाददाता। जिले में चक्रवाती तूफान मोंथा का मंगलवार एवं बुधवार को आंशिक असर देखा गया। इसके प्रभाव से जिले के विभिन्न प्रखंडों में हल्की से मध्यम स्तर तक बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को खूंटी प्रखंड में लगभग 20 मिलीमीटर और अड़की प्रखंड में करीब 25 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। अन्य प्रखंडों जैसे मुरहू, कर्रा, तोरपा और रनिया में भी हल्की बारिश हुई। बुधवार की सुबह भी रुक-रुककर बूंदाबांदी होती रही। बारिश से मौसम में ठंडक घुलने लगी है और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को जिले में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रही। सुबह और शाम को हल्की ठंडी हवाएं चलने लगी हैं, जिससे जिले में ठंड ने दस्तक दे दी है। मोंथा तूफान के कारण मौसम में अचानक आए इस बदलाव से जनजीवन भी प्रभाव...