सहरसा, दिसम्बर 11 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। बीते माह आए मोंथा तूफ़ान ने प्रखंड के अधिकांश क्षेत्रों में धान की फसल को भारी क्षति पहुँचाई थी। तटबंध के भीतर और बाहर बसे किसानों की फसलें पानी में डूब गई थीं। नुकसान का आंकलन करने के लिए जिला प्रशासन ने अधिकारियों की टीम गठित की थी। अधिकांश पंचायतों से फसल क्षति की रिपोर्ट प्राप्त हुई, लेकिन नगर पंचायत नवहट्टा, मुरादपुर और खड़का तेलवा पंचायत के लिए भेजी गई प्रतिवेदन में क्षति नहीं बताई गई। इसी आधिकारिक रिपोर्ट के कारण इन क्षेत्रों के किसानों का नाम अनुदान सूची से बाहर कर दिया गया। फसल क्षति की दोबारा जांच की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों ने प्रभारी जिला पदाधिकारी को आवेदन सौंपा। आवेदन के आधार पर जिला प्रशासन ने मामले को जिला कृषि पदाधिकारी के पास जांच के लिए भेजा था। इस संबंध में जिला कृषि पदाधि...