साहिबगंज, अक्टूबर 30 -- साहिबगंज मोंथा चक्रवाती तूफान का असर गुरूवार को भी बना हुआ है। बुधवार की रात से रुक-रुक कर हुई बारिश और अभी तक हल्की - हल्की हो रही है बारिश । तापमान में गिरावट से ठंड का अहसास बढ़ने लगा है । लेकिन इसके साथ ही सर्द मौसम की शुरुआत का संकेत भी मिल गया है। रात भर बिजली थी और अभी तक है। मोंथा चक्रवाती तुफान का बोरियो प्रखंड क्षेत्र में व्यापक असर पड़ा है। बुधवार की रात से यहां मुसलाधार बारिश हो रही है। गुरूवार को भी बारिश जारी है। लेकिन बिजली पर कोई असर नहीं पड़ा है। कल रात से अभी तक बिजली की आपूर्ति बहाल है। राजमहल में मोंथा चक्रवाती तूफ़ान का असर शहर सहित प्रखंड क्षेत्र में देखा गया।बिते बुधवार शाम 7 बजे से अब तक वारिस जारी है। मौसम का मिजाज बदल गया है। मंडरो प्रखंड मुख्यालय सहित मिर्जाचौकी एवं आस-पास के क्षेत्रो में म...