गोड्डा, नवम्बर 6 -- मेहरमा, एक संवाददाता मोंथा चक्रवात से धान सहित अन्य फसल की हुई क्षति के आकलन हेतु गुरुवार को प्रखंड सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव कुमार ने की। बैठक में चक्रवात से हुई फसल नुकसान की क्षति के आकलन हेतु किए जाने वाले सर्वे के लिए एक प्रखंड स्तरीय टीम गठित किए जाने का निर्णय लिया गया। जो सर जमीन पर जाकर नुकसान का आकलन करेगी और तीन दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट बीएओ को सौंपेगी। ज्ञात हो कि इसमें वैसे किसानों को शामिल किया गया है, जिनका फसल बीमा नहीं हुआ है। सनद रहे कि 33% से अधिक क्षति के बाद ही मुआवजे का प्रावधान है। बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अंबुज मुर्मू, अंचल निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ठाकुर, राजस्व कर्मी राधा रमन झा, वेद प्रकाश रूपम, मुकेश कुमार, उमेश प्रसाद वैद्य, जनसेवक ...