पलामू, नवम्बर 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला कृषि विभाग ने मोंथा चक्रवात से जिले में खरीफ फसल को हुए नुकसान का आकलन कराकर तीन दिनों में रिपोर्ट तलब की है। सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को 10 नवंबर को पत्र जारी किया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार ने जिले में मोंथा चक्रवात से फसलों को हुई क्षति का गहन आकलन कराकर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है ताकि क्षतिपूर्ति की दिशा में पहल की जा सके। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि विगत दोनों आई मोंथा चक्रवात के कारण बारिश और तूफान से जिन किसानों का फसल का नुकसान हुआ है। वे अपने प्रखंड कृषि पदाधिकारी से संपर्क करके अपने खेत मे लगे फसल के क्षति का आकलन करवा लें। क्षति के आकलन की सूचना को आगे कार्रवाई के लिए जिला कृषि कार्यालय में भेजा जायेगा। उन्होंने किसानो से अपील किया है कि किसान अपन...