धनबाद, अक्टूबर 29 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। चक्रवाती तूफान मोंथा ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मंगलवार रात से ही मोंथा चक्रवात तूफान का असर धनबाद में दिखने लगा है। मंगलवार की शाम सात बजे शुरू हुई बारिश देर रात तक रुक-रुककर होती रही। तूफान के कारण कई राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में रेड अलर्ट जारी किया गया है। झारखंड के संताल परगना के चार जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं धनबाद में भी तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है। धनबाद जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने मोंथा तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है। चक्रवाती तूफान मोंथा आंध्र प्रदेश के तट की ओर तेजी से बढ़ रहा है। यह काकीनाडा से 180 किमी दूर केंद्रित है और मंगलवार की शाम या रात में आ...