सीवान, अक्टूबर 31 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में बुधवार से मोंथा चक्रवात का असर दिखने लगा है। कहीं बूंदा - बूंदी तो कहीं जमकर वर्षा का होना खेती पर प्रतिकूल असर डाल रहा है। हाल हीं में हथिया नक्षत्र में हुई भरी बारिश से अभी तक ऊपरी सतह की जमीन में नमी बनी हुई है और निचली सतह की जमीन में तो दो से तीन फीट पानी के जमा होने से किसान पहले से हीं चिंतित और परेशान थे। ऊपर से मोंथा चक्रवात के चलते हो रही बारिश ने आग में घी डालने का काम कर दिया है। इसका रबी फसल की खेती पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना दिख रही है। इस चक्रवाती बारिश ने ठंड को बढ़ा दिया है। दो दिन पहले तक छठ पूजा में ठंड का कोई असर नहीं दिखा। लेकिन, छठ पूजा समाप्त होते हीं दूसरे दिन से हीं चक्रवाती बारिश से ठंड का असर दिखने लगा। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञ...