बोकारो, अक्टूबर 31 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बंगाल की खाड़ी में तेजी से विकसित हो रहे मोंथा चक्रवात को लेकर बोकारो जिला प्रशासन सतर्क है। उपायुक्त अजय नाथ झा ने सभी विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी स्तरों पर पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने को कहा है। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, झारखंड, रांची से प्राप्त पत्र के आधार पर प्रशासन ने व्यापक समीक्षा की है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि मोंथा आने वाले दिनों में गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है। उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि सभी आवश्यक सुरक्षा बल, बचाव दल और वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। प्रशासन द्वारा संभावित आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए नियंत्रण कक्ष को भी सक्रिय कर द...