सीवान, अक्टूबर 31 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। जिले में 28 अक्टूबर से ही मोंथा चक्रवात तूफान का असर दिख रहा है। 28 अक्तूबर को सिसवन और रघुनाथपुर प्रखंड के कई पंचायतों में जमकर बारिश हुई। हालांकि, औसत के हिसाब से रघुनाथपुर में 12 और सिसवन में 20 एमएम बारिश हुई। रघुनाथपुर के निखती कला पंचायत में भारी बारिश हुई। करीब 1 घंटे की मूसलधार बारिश में आलू, सरसों और हरी सब्जियों के खेत पानी से लबालब हो गए। इस प्रकार की बारिश कभी 25-30 वर्षों में कभी हुई ही नहीं है। इस बारिश से यहां के किसानों के धान की खड़ी फसल तो गिरी ही है, धान के पल्हारी भी पानी में डूब गए हैं। बादशाह भगत ने कहा कि आलू, पालक, गाजर, मूली, सरसों, चना, मटर आदि फसलों पर इसका बुरा असर पड़ेगा। इधर, 29 अक्टूबर को जिले में थोड़ी-बहुत बारिश हुई। लेकिन, 30 अक्टूबर गुरुवार को चक्रवाती तूफान मों...