नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- Cyclone Montha: चक्रवात 'मोंथा' अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ते हुए एक 'कम दबाव क्षेत्र' में बदल गया है। इसके बावजूद पड़ोसी देश नेपाल में भारी बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते अधिकारियों ने तीन प्रांतों के 26 जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। अधिकारियों ने कई नदियों में जल स्तर बढ़ने और संभावित बाढ़ की चेतावनी भी जारी की है। जल विज्ञान एवं मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, कोशी, मधेश और बागमती प्रांतों में नदियों का जल प्रवाह तेज होने की आशंका है। सूत्रों के अनुसार, चक्रवात का असर शनिवार तक बरकरार रह सकता है, इसलिए नदी तटों के आसपास रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। विभाग ने तापलेजंग, संखुवासभा, सोलुखुम्बु, तेहराथुम, पंचथर, ओखलढुंगा, खोतांग, भोजपुर, धनकुटा, इलम, झापा, मोरंग, सुनसारी, उदयपुर, परस...