सीवान, अक्टूबर 29 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। जिले में 29 और 30 अक्टूबर को चक्रवाती तूफान मोंथा के असर दिखने की संभावना व्यक्त की गई है। हालांकि, पिछले दो दिनों की उमसभरी गर्मी के बाद 28 अक्टूबर को ही जिले के रघुनाथपुर प्रखंड में करीब 1 घंटे तक लगातार बारिश हुई। जिससे खेत-खिलहान सभी पानी से भर गए। इसे मौसम में बदलाव के शुरुआती संकेत बताया जा रहा है। उत्तर बिहार के जिलों में हल्के बादल छाए रहेंगे और ठंडी हवाएं चलने की भी संभावना व्यक्त की गई है। रविवार सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए हुए थे। सोमवार को दोपहर में हल्की बूंदाबांदी हुई। मंगलवार की अहले सुबह भी बारिश की कुछ बूंदे टपकी। हालांकि, इस दौरान पुरवइया हवा का रुख भी रहा और उमस भरी गर्मी जारी रही। लेकिन, सबुह साढ़े 10 बजे अचानक से बारिश शुरू हुई तो करीब 1 घंटे तक जमकर पानी हुआ। इससे ...