रांची, नवम्बर 1 -- बेड़ो प्रतिनिधि। मोंथा चक्रवात के प्रभाव से बेड़ो प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवा और लगातार हुई वर्षा ने किसानों की कमर तोड़ दी है। धान और आलू की तैयार फसल खेतों में ही बर्बाद हो गई है, जिससे किसानों में गहरी निराशा और चिंता व्याप्त है। मौसम विभाग ने अभी दो दिनों तक वर्षा का अलर्ट जारी किया है, जिससे किसानों की परेशानी और बढ़ गई है। प्रखंड के कई गांवों में खड़ी धान की फसल तेज हवा से गिर गई है, जिससे कटाई असंभव हो गई है। वहीं जो किसान पहले ही धान काटकर खेत में सूखने के लिए छोड़ चुके थे, उनकी फसल भी पानी में डूब गई है। खेतों में पानी भरने के कारण धान सड़ने का खतरा बढ़ गया है। किसान संजय उरांव, ब्रजेश महतो, मनमोहन गोप और पवन कुमार सहित कई किसानों का कहना है कि छह महीने की मेहनत एक झटके में खत्म हो गई। उन्होंने...