घाटशिला, अक्टूबर 30 -- घाटशिला, हिटी। बंगाल की खाड़ी से उठे मोंथा चक्रवात का असर घाटशिला अनुमंडल में देखने को मिल रहा है। मंगलवार की दोपहर से ही क्षेत्र में रिमझिम बारिश हो रही है। तूफान के कारण सोमवार से ही आसमान में बादलों का उमड़ना शुरू हो चुका था। आसमान में बादल छाए रहने के कारण बुधवार की सुबह से सूरज दिखाई नहीं दिया। यहां रुक-रुक कर हो रही रिमझिम बारिश ने ठंड का एहसास कराया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, ऐसी स्थित एक नवंबर तक रहने की संभावना है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और क्षेत्र में बारिश होगी। जानकारी के अनुसार, घाटशिला अनुमंडल में 53 हजार हेक्टेयर में धान की फसल होती है। मोंथा तूफान के कारण हो रही हल्की बारिश व हवा से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे साफ झलक रही हैं। धान की फसल पक चुकी है। अभी बहुत कम जगह पर धान...