मुंगेर, नवम्बर 1 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि बंगाल की खाड़ी में उठ रही मोंथा चक्रवात और बिहार में बारिश व तूफान से जहां जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं ट्रेनों पर भी इसका बुरा असर पड़ा है। आंधी-तूफान और बारिश के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गयी है। जमालपुर आने वाली अधिकांशत: लंबी दूरी की ट्रेनें 6 से 7 घंटें विलंब से आ रही है। इससे यात्रियों को समय पर मंजिल पहुंचना मुश्किल हो रहा है। इस बावत जमालपुर के यात्री विभिषण कुमार, सत्या कुमार, शोभा देवी, रश्मि कुमारी, अंकिता कुमारी, श्यामा देवी, राहुल, विजय, प्रकाश सहित अन्य ने बताया कि छठ पर्व में प्रवासी घर वापस हुए थे, अब काम पर लौटना मुश्किल हो रहा है। टिकट कंफर्म रहते हुए भी ट्रेन की लेटलतीफी से यात्री परेशान हैं। उन्होंने कहा कि विशेष पूजा ट्रेनें को काफी लेट चल रही है, नियमित ट्रेनों का ...