भागलपुर, नवम्बर 1 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। मोंथा चक्रवात के असर से भागलपुर में लगातार हो रही बारिश से शहर में कई जगहों पर भारी जलजमाव की स्थिति है। लगातार हो रही बारिश के कारण शुक्रवार को कहीं से जल निकासी भी नहीं करायी जा सकी। नतीजा यह हुआ कि जलजमाव के कारण कई रास्ते अवरुद्ध रहे। लोगों का पैदल आना-जाना भी मुश्किल रहा। खासकर भोलानाथ पुल अंडरपास, बौंसी रेललाइन पुल, सिकंदरपुर रोड, मिरजानहाट रोड, वारसलीगंज रोड, लोहापट्टी रोड आदि की स्थिति खराब रही। देर शाम भोलानाथ पुल के नीचे की स्थिति ज्यादा खराब थी। यहां एक बार भी जल निकासी नहीं किए जाने के कारण पानी इतना भर गया था कि नाले के ऊपर बने पैदल पथ पर भी पानी चढ़ रहा था। वहीं इशाकचक रोड में भी घुटना भर पानी हो गया था। लोहापट्टी में पहले की तरह पानी भर गया। इससे दिन में बाजार आए लोगों को परेश...