जामताड़ा, अक्टूबर 31 -- मोंथा के असर से हकलाने हो रहे किसान, आमजन भी परेशान कुंडहित,प्रतिनिधि। चक्रवाती तूफान मोंथा के असर से कुंडहित सहित प्रखंड क्षेत्र के किसान हकलाने हो रहे हैं वहीं आम जनों की परेशानी भी बढ़ती जा रही है। गुरुवार को भी क्षेत्र में पूरे दिन रह रहकर बारिश होती रही। जिससे सामान्य जीवन अस्त व्यस्त रहा। जानकारी के अनुसार मोंथा के कारण कुंडहित प्रखंड क्षेत्र में सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 12.02 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। वही धान की तकरीबन 10 फीसदी फसलों के नुकसान का आकलन किया गया है। जानकार बताते हैं की बारिश का सिलसिला आगे भी जारी रहा तो नुकसान का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ जाएगा। चक्रवाती तूफान मोंथा के कारण हो रही बारिश से हो रहे फसलों के नुकसान को लेकर क्षेत्र के किसानों की चिंता लगातार बढ़ रही है। क्षेत्र में धान ...