बक्सर, अक्टूबर 31 -- 05 दिन शेष प्रथम चरण के मतदान में महज पांच दिन रह गए है शेष, समय नहीं गंवाना चाहते प्रत्याशी बारिश की बूंदाबांदी के बीच घरों से निकलकर गांव के लोग प्रत्याशियों का कर रहे स्वागत फोटो संख्या 42 कैप्सन- शुक्रवार को नावानगर के कतिकनार में वोटरों का आशीर्वाद लेते जनसुराज प्रत्याशी शिवांग विजय सिंह। फोटो संख्या 43 कैप्सन- शुक्रवार को ठाकुर दयाल सिंह के टोला में ग्रामीण से मिलते माले प्रत्याशी डॉ अजीत कुशवाहा। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। डुमरांव विधानसभा के मतदान में महज अब पांच दिन शेष रह गए है। पांच दिन का समय हर दल के लिए न सिर्फ महत्वपूर्ण है। बल्कि यह समय उनके तकदीर को बदलने वाला साबित हो सकता है। यही वजह है कि शुक्रवार को तेज बारिश और ठंड हवा के झोकों के बीच भी प्रत्याशी मतदाताओं के दरवाजे पर दस्तक देने पहुंचे। बारिश भी ...