पूर्णिया, अक्टूबर 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में शुक्रवार को तेज हवा के साथ भारी वर्षा होने के आसार हैं क्योंकि चक्रवाती तूफान मोंथा का प्रभाव उड़ीसा और तेलंगाना से इधर भी आ चुका है। मौसम विभाग के अनुसार 31 अक्टूबर को अधिकांश स्थानों पर वर्षा के आसार हैं तो पहली नवंबर को कुछ स्थानों पर वर्षा होगी। 2 नवंबर को एक आध स्थान पर वर्षा होगी और तीन नवंबर से मौसम साफ एवं शुष्क हो जाएगा। इधर गुरुवार को दिनभर मौसम खराब रहा और बूंदाबांदी होती रही। संध्या 5:30 बजे तक हुई बूंदाबांदी का परिमाण 5 मिली मीटर बताया गया जबकि अधिकतम तापमान लगभग 4 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर 25.5 डिग्री सेल्सियस हो गया तो न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। गुरुवार को बूंदाबांदी के साथ तेज हवा चल रही थी जिसकी औसत रफ्तार 7...